इलाहाबाद । अगले साल होने वाले कुंभ में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु सगम नगरा आएगा वह यहा स इलाहाबाद का आमट छाप लकर जाएगालाकनासावल लाइस बस अड्डा बदसूरत-ए-हाल मह वातानुकुलतावश्रामालय म एसा खराब पड़ा हाशाचालयमानयामत साफ-सफाई नहा हाता हा मूत्रालय म काइ जाना पसद नहा करता ह। डिस्प्ल बाड खराब पड़ह इसस यात्रया का परशाना हा रहापिछले साल जब परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सिविल लाइंस बस अड़े का निरीक्षण करने आए थे तो यहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त थी, अड्ड का निराक्षण करन आ लेकिन एक साल में इनका हाल बेहाल हैवातानुकुलित विश्रामालय कदाना एसा चल रह था लाइट सलकर अन्य व्यवस्था दुरुस्त थागमी का साजन शुरू होने के बाद अभी तकखराब एसी दुरुस्त नहीं हो पाए ह। पुरुष शाचालय महम पाए हैं। पुरुष शौचालय में हमेशा ताला लगा रहा है। महिला शौचालय म नियामत साफ-सफाई न नियमित साफ-सफाई न होने पर महिलाएं उसमें जाना पसंद नहीं करता हा यात्रा जहा पर बठत ह, वहा पर सभा पख नहा चलत ह। यात्रियों के पानी पीने के लिए जहां पर नल लगे गए हैं। इसमें कई नल खराब और बंद पड़े हैं। सामान्य यात्रियों के लिए बने शौचालय से लेकर मूत्रालय में भी व्यवस्था डगमगाई हुई है। यात्रियों को बसों के बारे जानकारी करने के लिए पूछताछ काउंटर तक न जाने की जरूरत हा, इसक लिए डिस्प्ले बाड लग हुए है।
बदसूरत-ए-हाल सिविल लाइंस बस अड्डा