केस्को की लापरवाही से दांव पर लगी हज़ारों ज़िंदगियाँ

 कानपुर। केस्को की लापरवाही से जा सकती है हजारों की तादाद में जनता की जान। आपको बताते चलें कि कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र फूल वाली गली के पीछे लाटूश रोड में कानपुर केस्को अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक लाइन बिछाई जा रही है जिसका टेंडर एक नामी तो दिया गया है। जिसका नाम आनंद ट्रांसफार्मर प्राइवेट लिमिटेड है जो वहां अंडर ग्राउंड केस्को की बिजली केबिल का टेंडर लिये हुए है। टेंडर में कानपुर केस्को द्वारा तय किये गए मानको के ठीक उलट ठेकेदार कानपुर केस्को के मानकों को ताक पर रखते हुए आम जनता की जान को खतरे में डाल कर पूरी लाइन बिछा रही है। कानपुर केस्को ने आनंद ट्रांसफार्मर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यह टेंडर इसलिए दिया था कि यह पूरी ईमानदारी के साथ वहां की लाइन सही से बिछाए। लेकिन आज के दौर में केवल मानक और मानको की बात करने वाले अधिकारी केवल अपनी कुर्सी के ऊपर ही काम करना पसन्द करते हैं। जबकि जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है। कानपुर केस्को की बिछ रही लाइन को मानकों में कहीं भी डस्ट का प्रावधान नहीं दिया गया है जोकि टेंडर मालिक भरत अग्रवाल कानपुर केस्को के मानकों को ताक पर रखते हुए मानकों को ताक पर रखकर कार्य करवा रही है। लाटूश रोड के क्षेत्रवासियों का कहना है की हमारे घर के बाहर जो केबल बिछा रहे हैं वह मात्र 5 से 6 इंच अंदर गड्ढे में दबा रहे हैं और 1 से 2 इंच में ही प्लास्टर कर दे रहे हैं जिससे आने वाले भविष्य में वहां पर हुआ प्लास्टर पपड़ी बनकर निकलने के बाद बड़ा हादसा हो सकता है। इस प्रकार की कार्यशैली से आम जनमानस खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और कहीं न कहीं सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है। जबकि कसूरवार तो कोई और ही है.....