मलेरपुरअबिल, फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)ने शहर के हैदराबाद कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पटेल नगर चौराहे में जुटे संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पशु चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन साधा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर सुस्त कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया। अगुवाई कर रहे जिला संयोजक यशस्वी दीक्षित ने तेलंगाना सरकार के गृहमंत्री के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए उनकी संकुचित मानसिकता वाला करार दिया। उन्होंने कहाकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाए मृतका पारित करता है। शिवम गुप्ता, संगठन मंत्री तरुण बाजपेयी, संतू तिवारी, निशी साहू, अभिषेक मौर्या, दीपक सोनी, बलराम, अंकित जायसवाल, स्वयं श्रीवास्तव, ऋतिक ठाकुर, अभिषेक द्विवेदी, दीपक सोनी, हिमांशु त्रिपाठी, सचिन विश्वकर्मा, जीशान नकवी, अजीत सिंह, शुभम वर्मा, धनंजय सिंह, विक्रम सिंह ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। वहीं केंद्र सरकार से मांग कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में की जाए और जल्द सजा दी जाए जिससे समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत हो सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एबीवीपी ने कहा, आरोपितों को मिले फांसी.