आधे सत्र में अधर में लटके नौनिहाल

शहर के नाजिम सिटी स्कूल में मासूम छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोपित प्रिसिपल कदीर खां के जेल जाने के बाद तीसरे दिन भी स्कूल बंद रहा। प्रभारी बीएसए अजय कुमार ने इस प्रकरण की विभागीय जांच को टीम भी भेजी लेकिन ताले देखकर टीम लौट आई है। इधर, आधे सत्र में स्कूल बंद होने के कारण नौनिहालों का भविष्य भी अधर में लटक गया है। इन बच्चों के अभिभावक भी इसी चिता में हैं कि अब बच्चों की साल खराब होने से कैसे बचाई जाए शहर के नई सराय इलाके में स्थित इस स्कूल में लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए भेजते थे लेकिन यहां का प्रिसिपल की ओछी सोच के चलते वह बच्चों के साथ घिनौना कृत्य करता था। एक बच्ची ने उसकी करतूत से पर्दा उठाया तो आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया। मौजूदा वक्त में आरोपित को जेल भेजा जा चुका है। इसके बाद से स्कूल में ताले लटके हुए हैं। अधिकांश नौनिहाल अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं भेजना चाह रहे। वहीं स्कूल में ताले लटकने के बाद से अभिभावक किसी अन्य विद्यालय में बच्चों का एडमिशन भी नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि बच्चों का ट्रांसफर सर्टिफिकेट का रोड़ा अटकेगा। कल मिलाकर प्रिसिपल के कृत्य ने जहां शिक्षा के मंदिर को बदनाम किया. वहीं अब नौनिहालों का भविष्य में अधर में लटका दिया है। जांच टीम को स्कूल भेजा था, लेकिन वहां ताला बंद मिला। बीएसए के लौटने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बच्चों का दाखिला अन्य स्कूलों में कैसे होगा, इस समस्या का भी कोई न कोई हल निकाला जाएगा।